
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बल्डीहा ,बेलवा टोला निवासी एक युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक की पहचान कमालुद्दीन अंसारी (33) के रूप में हुई है। घटना 13 दिसम्बर की बताई जा रही है। सोमवार को पत्नी रुकसाना द्वारा लगातार फोन करने बाजूद कॉल रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद सऊदी में रह रहे कमालुद्दीन के चचेरा भाई सद्दाम को कमालुद्दीन के रूम पर जा कर बात कराने की बात कही। सद्दाम जब कमालुद्दीन के रूप पर पहुंचा तो कमालुद्दीन का दरवाजा अंदर से बंद था काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसके कपिल को सूचना दी। जिसके बाद कपिल ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अन्दर गई तो देखा कमालुद्दीन अचेत पड़ा हुआ है। जिसके बाद कपिल व सद्दाम उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि कमालुद्दीन 14 माह पूर्व सऊदी अरब गया था, पिछले दस वर्षों से सऊदी अरब में रहकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।