IMG-20250312-WA0001

मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत, मुकदमा दर्ज

महराजगंज। कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहा निवासी मंजीत प्रजापति गांव के ही अपने मित्र ऋषिमुनी के साथ बाइक से गोरखपुर जा रहे थे। अभी वह श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के सामने पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। इसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अगल बगल के लोगों के सहयोग से उन्हें सीएचसी परतावल पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया जबकि ऋषिमुनी का इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता त्रिभुवन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।