
महराजगंज। परतावल क्षेत्र के एक युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक की पहचान भिटौली थाना के कमहरियां खुर्द गांव निवासी मौलाना सत्तार के 27 वर्षीय पुत्र युनुस खान के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि युनुस सऊदी के दमाम में कार चलाता था। बुधवार की रात 12 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया, सुबह ड्यूटी के समय से नही पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा युनुस को जगाने की कोशिश की गई, लेकिन युनुस को बिस्तर पर ही मृत पाया गया मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।