IMG-20250312-WA0001

सऊदी अरब में युवक की मौत, परिवार में मातम

परतावल, महराजगंज: श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के हरपुर तिवारी निवासी एक युवक की सऊदी के दमाम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक वर्ष पूर्व ही वह कमाने के लिए गया था जानकारी के अनुसार हरपुर तिवारी निवासी मल्लू का छोटा बेटा मनबोध उम्र 34 वर्ष परिवार की माली हालत सुधारने के लिए एक वर्ष पहले सऊदी गया था। वहां वह पोलम्बर का काम करता था। घर पर उसकी पत्नी शारदा व बेटा अजय तथा पुत्री पूजा रह रहे थे। रविवार को सुबह फोन के माध्यम से उसे पता चला कि उसके पति मनबोध की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छा गया। पत्नी शारदा ने बताया कि चार दिन पहले उनकी तबियत खराब होने की सूचना मिली थी। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।