20241113_062049

हाईटेंशन लाइन में टेंट की पाइप छूने से युवक झुलसा

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द गांव में बुधवार शाम 6 बजे टेंट हाउस की लोहे की पाइप हाईटेंशन तारों में छू जाने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
विशुनपुर खुर्द गांव निवासी युवक निरहू पुत्र स्व सुदामा टेंट हाउस की पाइप खोल रहा था। इसी दौरान पाइप ऊपर से निकली हाईटेंशन तारों में लोहे की पाइप छू गई। इससे चपेट में आकर निरहू गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल लाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।