
परतावल। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 11 स्वतंत्रता सेनानी नगर में अपने मामा के घर आए युवक की विद्युत स्पर्षाघात से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक नेपाल प्रांत के जनकपुर का रहने वाला है। परिजन शव लेकर जनकपुर चले गए।
जानकारी के अनुसार नेपाल के जनकपुर का रहने वाला युवक राज मंडल 19 श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में अपने मामा प्रताप के घर रहता है। यहां वह अपने मामा के दुकान पर बिजली का काम सिखता है। सोमवार को अपने घर जनकपुर जाने के लिए तैयारी कर रहा था। ठंडी होने के कारण वह बाथरूम में बाल्टी में पानी भर कर उसे आयरन राड से गर्म कर रहा था। कुछ देर बाद वह बाल्टी में हाथ डालकर चेक कर रहा था कि पानी गर्म हो गया या नहीं। आयरन राड में बिजली उत्पन्न हो रही थी। हाथ डालते ही वह बिजली की चपेट में आ गया और बाथरूम में ही गिर गया। कुछ देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजन बाथरूम की तरफ गये। वहां देखा कि राज अचेतावस्था में पड़ा हुआ है। आनन फानन उसे सीएचसी परतावल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के मामा प्रताप ने बताया कि युवक का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके जन्मस्थान जनकपुर नेपाल ले जाया जाएगा।