सौरभ पाण्डेय
भटहट:- भारत को विकसित देश बनाने में आज के युवा पीढ़ी का मुख्य योगदान रहेगा। यह बातें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज में आयोजित 21वें ज्योति महोत्सव खेल-कूद एवं सास्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहा । श्री चौधरी ने कालेज में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ग्राम विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक एकांकी की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को सही दिशा दिखाने में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं छात्रों को संकल्प दिलाया कि सुबह शाम मोबाइल पर इंटरनेट मीडिया में समय नहीं गवाएंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल चलाने के बजाए बच्चों की पढ़ाई व परिवार पर समय खर्च करने की आवश्यकता है। खढ्ढा के विधायक विवेकानंद पांडेय ने बच्चों की प्रस्तुति और निडरता की सराहना करते हुए कहा कि छात्र जीवन से जो लक्ष्य बनाकर आगे की तैयारी करता है , वह जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को अवश्य प्राप्त करता है। प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव एवं प्रबंधक अजय प्रकाश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन अष्टभुजा मिश्र ने किया । इस अवसर पर कालेज के संस्थापक एवं सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति संतराज यादव , दर्जा प्राप्त मंत्री राधेश्याम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।