महराजगंज: प्राणहर्ता यमराज लोगों को जिदंगी बांटते नजर आए, यही नहीं सिर पर मुकुट, हाथों में गदा थामकर यातायात नियमों का उच्चारण करते हुए नजर आए। जी हां ये नजारा है महराजगंज नगर चौराहे का, जहां यमराज लोगों को हेलमेट लगाने की नसीहत दी। दरअसल, यातायात माह के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एक रंगकर्मी के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। यमराज के रूप में तैयार इस रंगकर्मी ने बेहद सधे अंदाज में लोगों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी। यमराज के माध्यम से बताया गया कि अगर जनता वह नहीं समझे तो सीधे उन्हें उनके पास आना पड़ेगा और वह ऐसे लोगों का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यम हैं हम। यातायात पुलिस की यह पहल जिले में काफी लोकप्रिय हो रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर जय नारायण यादव का कहना है कि यातायात माह के दौरान लोगों को रोज अलग-अलग तरीके से जागरूक किया जा रहा है।