IMG-20250312-WA0001

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, ज्वेलरी लूटकांड का हुआ खुलासा

महराजगंज: शनिवार की भोर में महराजगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब भिटौली थाना क्षेत्र के अगया नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तड़के चार बजे नहर पटरी पर घेराबंदी की थी।इसी दौरान अपाचे बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने भागने की कोशिश की और उनमें से एक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र निवासी अरविंद उर्फ बड़कू के पैर में लगी। मौके से दूसरा बदमाश अनूप राजभर, जो कि उसी थाना क्षेत्र का है, को भी पुलिस ने दबोच लिया।पुलिस ने इनके कब्जे से एक बैग बरामद किया है, जिसमें हाल ही में भिटौली क्षेत्र में हुई सर्राफा दुकान की लूट में प्रयुक्त ज्वेलरी और हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही, वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की अपाचे बाइक भी जब्त की गई है।गोली लगने से घायल अरविंद को इलाज के लिए तत्काल परतावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है।भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने जानकारी दी कि बदमाशों को घेरते वक्त पुलिस पर गोली चलाई गई, लेकिन मुस्तैदी से जवाबी कार्रवाई कर दोनों को धर दबोचा गया।यह मुठभेड़ हालिया लूटकांड का खुलासा करने में मील का पत्थर साबित हुई है। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर अन्य घटनाओं की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।