——————————————————-
सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर: विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर एवं तरकुलही में शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन कर महिला मनरेगा मजदूरों को जागरूक किया गया । मोहिद्दीनपुर में मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ( एपीओ ) सुधांशु साहू ने कार्य स्थल का निरीक्षण कर मनरेगा मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया । एपीओ ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शासन द्वारा नारी सुरक्षा और सम्मान विषयक की जाने वाली गतिविधियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । आगामी अप्रैल 2021 नवरात्रि तक यह जागरूकता कार्यक्रम चलता रहेगा । उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक महिला मजदूरों को कार्य दिया जाएगा । कार्यस्थल पर महिला मजदूरों के साथ पहुंचने वाले उनके छोटे बच्चों की देखरेख के लिए आया की नियुक्ति , मजदूरों को पेयजल पिलाने के लिए महिला मजदूर की नियुक्ति की जाएगी । जिससे कि महिला मजदूरों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो । महिलाओं के कार्यों की निगरानी के लिए महिला मेट की नियुक्ति और उसकी ट्रेनिंग कराई जाएगी । एपीओ ने रोजगार सेवक से सभी आवश्यक कार्यवाही कर मजदूरों की मजदूरी समय से भुगतान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव नागेंद्र देव पांडेय, रोजगार सेवक विपिन कुमार सिंह ग्राम , राम किशुन यादव आदि लोग मौजूद रहे ।