महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवा निवासिनी ज्ञानती व अलीमुन वृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मंगलवार को गांव के एक प्रकरण में हम दोनों एक साथ ठूठीबारी कोतवाली गए थे।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार हम दोनों से पूछे कि कहां आई हो क्या बात है हम दोनों लोगों ने बताया कि साहब बेलवां से आए हैं तो उन्होंने कहा कि अच्छा श्याम सुंदर ने जो पैसा लिया है उस पैसे को लेने आए हो ठीक है कुछ देर बैठो आरोप है कि जैसे ही थाने में फरियादियों की भीड़ कम हुई तो थानेदार साहब इन दोनों महिलाओं से भद्दी भद्दी बातें करते हुए दोनों का मोबाइल नंबर मांगने लगे साथ ही
उन्होंने कहा कि तुम दोनों का पैसा हम श्याम सुंदर से दिलवा देंगे किसी से कहना नहीं थानाध्यक्ष के गलत इसारे और उनका मनसा भापकर हम दोनों लोग अपनी आबरू बचाकर किसी तरह थाने से बाहर निकल कर घर चले आए।
दोनों महिलाओं ने कहा कि थानाध्यक्ष के क्रियाकलाप से हम दोनों काफी आहत हैं जिसको लेकर के पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है