20241113_062049

परतावल अस्पताल में महिला की मौत, दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया

मृतक महिला के रोते बिलखते परिजन

महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावाल के महिला अस्पताल में शनिवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई, परिजनों ने जम कर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार महिला अस्पताल में हुई प्रसूता की मौत का कारण ज्यादा खून का गिरना बताया जा रहा है। परिजनों द्वारा बताया गया कि शनिवार को सुबह लगभग 12 बजे अफसाना उम्र 29 पत्नी राजू परतावल क्षेत्र के ग्राम गोपाल थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रसव के बाद महिला का खून गिरना बंद नही हुआ जिसकी शिकायत प्रसूता के परिजनों ने महिला अस्पताल में उपस्थित कर्मचारियों एवं डॉक्टरों से की। जिसपर लापरवाही बरतते हुए डॉक्टरों ने परिजनों को डांटते हुए कहा कि इतना खून आता है अगर ज्यादा चिल्लाओगे तो बाहर निकाल देंगे। जिसके उपरांत लगभग शाम सात बजे प्रसूता महिला की मौत हो गई।प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोना चिल्लाना शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि प्रसव के लिए दो हजार रुपये भी लिए गए हैं, और स्टाफ नर्स द्वारा प्रसव कराया गया। जब कि अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नही था। लोगों का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही ने एक परिवार का घर उजाड़ दिया है, मृतक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। परिवार के सदस्य ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है मृतक महिला का एक दो साल का लड़का भी है। घटना की जानकारी मिलते ही श्यामदेउरवां इंस्पेक्टर आनंद गुप्ता मय फोर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहूँचकर प्रसूता के परिजनों को ढांढ़स बांधा और समझा बुझा कर शांत कराया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया और शव को अपने घर लेकर चले गए बता दें कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत पूर्व में भी कई बार की जा चुकी है।
इस संबंध में अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभी मैं गोरखपुर से आया हूं मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी या मामले में लीपापोती कर इस मामले को दबा दिया जाएगा।