IMG-20250312-WA0001

पथरी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, हंगामा

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी में एक डाक्टर ने महिला का पथरी का आपरेशन किया। आपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ गई तो उसे गोरखपुर के मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराने की बात कह कर डॉक्टर रास्ते से ही फरार हो गया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद महिला के परिवारीजनों ने हरपुर तिवारी के सियरहीभार रोड पर स्थित ऋषिका हॉस्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेंटर पर जाकर जमकर हंगामा किया और डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला का नाम कुसुम पत्नी रामप्रसाद था। वह श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के भटगांवा उर्फ तरकुलवां की रहने वाली थीं।