IMG-20250312-WA0001

अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मृत्यु

महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद स्थल विशुनपुर गबडुवा से होकर गुजरने वालेअगया-पुरैना मार्ग पर लक्ष्मीपुर शिवाला गांव के पूर्वी सिवान में बीती रात लगभग 10:00 बजे रिश्तेदारी से साइकिल से पत्नी संग घर लौट रहे अगया टोला अकटहिया निवासी साहबलाल चौधरी को अज्ञात चार पहिया वाहन ने पीछे से तेज गति से जबरदस्त ठोकर मार दिया, इस घटना में पीछे बैठी 35 वर्षीया उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची घुघली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।