IMG-20250312-WA0001

परतावल, पनियरा व बृजमनगंज टाउन एरिया विकास की ओर होगा अग्रसर, जानिए क्या है वजह

महराजगंज। जिले के पुराने कस्बे परतावल, पनियरा व बृजमनगंज टाउन एरिया के गठन के बाद जिलाधिकारी उज्जवल कुमार द्वारा परतावल व पनियरा के पहले प्रशासक के रूप में अपर एसडीएम अविनाश कुमार को नियुक्त किया गया है। वहीं बृजमनगंज टाउन एरिया के प्रशासक
उप जिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल को बनाया गया है। तीनों टाउन एरिया में इन्ही अधिकारी की देखरेख में शहरी विकास योजनाओं को अमल में लाया जाएगा। जल्द ही इन टाउन एरिया में कार्य प्रारंभ होगा।