यह Swiggy का बैग लिए महिला की वह फोटो है, जिससे वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। लेकिन असल जिंदगी में उसकी क्या हकीकत है, यह हम आपको बताएंगे।
तीन साल पहले पति छोड़कर चले गए, दो बेटी और बेटे के साथ रहती है रिजवाना
रिजवाना लखनऊ में जगतनारायण रोड चौक में बसी जनता नगरी कालोनी में तीन बच्चों के साथ रहती हैं। 23 साल पहले रिजवाना की शादी हुई थी। रिजवाना के पति रिक्शा चलाते थे, एक दिन रिक्शा चोरी हो गया, उसके बाद वह सड़कों पर भीख मांगने लगे, फिर अचानक घर छोड़कर चले गए। तीन साल हो गए वह घर नहीं लौटे। बड़ी बेटी लुबना (22) का निकाह दो साल पहले कर दिया था। वह अपने ससुराल में रहती है। मेरे साथ मेरी छोटी बेटी बुशरा (19) और नशरा (7) और छोटा बेटा मो. यासीन (11) रहता है।”
रिजवाना बताती हैं, “अपने बच्चों का पेट पालने के लिए सुबह-शाम मैं लोगों के घरों में बर्तन और झाड़ू पोछा का काम करती हूं। इससे मुझे 1500 मिल जाते हैं। दोपहर में मैं डिस्पोजेबल ग्लास और कपे बेंचने बाजार में छोटी-छोटी दुकानों और ठेलों पर फेरी वाला काम करती हूं।”
“मैं जब बाजार जाती हूँ तो सारा सामान अपने कंधे पर लादकर पैदल ही जाती हूँ। इससे आने-जाने का भाड़ा बच जाता है। वह पैसे घर खर्च में काम आते हैं। मैं दिन भर में 20 से 25 किमी का रास्ता तय करती हूं।” रिजवाना ने बताया वायरल फोटो में Swiggy फूड डिलीवरी पार्टनर के बैग अपने कंधों पर लेकर चलने वाले फोटो पर रिजवाना ने कहा, “डिस्पोजेबल ग्लास और कप रखने के लिए मुझे मजबूत बैग की जरूरत थी। डालीगंज पुल पर एक आदमी बैग बेच रहा था। तब मैंने यह बैग देखा। उसने इस बैग की कीमत 50 रुपये बताई।
यह बैग मजबूत था, इसलिए मैंने इसे खरीद लिया। तब से इसी बैग में मैं अपना सामान रखकर बेंचने जाती हूँ। मैं Swiggy के लिए काम नहीं करती हूं।” रिजवाना ने कहा।
रिजवाना कहती हैं, “अक्सर ऐसा होता है कि लोग मुझे नकाब में देखकर मजाक उड़ाते हैं। कई राह चलते लड़के फब्तियां भी कसते हैं, लेकिन मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हूं। शुरुआत में मुझे थोड़ा बुरा लगा था लेकिन अब इस सब की आदत सी हो गई है।”
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर रिजवाना कहती हैं, “एक दुकान वाले ने मोबाईल पर मुझे मेरा फोटो दिखाया था। वह कह रहा था कि आपकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। 500 से ज्यादा लाईक आएं हैं। लेकिन मुझे इस लाईक से क्या मतलब फायदा तो उसका होगा जिसे लाईक मिल रहे हैं।”
रिजवाना Swiggy ऑनलाइन फूड डिलीवरी का बैग लिए हुए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे जमकर शेयर किया। इससे Swiggy का करोड़ो रूपये का विज्ञापन मुफ्त में हो गया, लेकिन रिजवाना आज भी उसी तंगी में काम करने निकलती हैं। रिजवाना के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया।