20241113_062049

गेहूं के फसल में अज्ञात कारण से लगी आग, 30 एकड़ फसल जलकर राख

श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरपाती में गोरखपुर महराजगंज मार्ग के पुरब सिवान में गेहूं के फसल में अज्ञात कारण से आग लग गई। देखते देखते आग पुरे सिवान में फ़ैल गई स्थानीय लोगों ने श्यामदेउरवां पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड, पुलिस के जवान व आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत किया। घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किसानों ने बताया कि लगभग 30 एकड़ फसल जलकर राख हो गई।किसानों का कहना है कि अभी कंबाइन मशीन आने वाला था, कुछ लोग अपने गेहूं को कटवाने के लिएं चट्टी बेरा लेकर पहुंच रहे थे तब तक अज्ञात कारण से आग लग गई। लोग कयास लगा रहें हैं कि मेन रोड पर किसी बाहन पर बैठा शक्स सिगरेट पिकर फेंक दिया होगा जिससे आग लगी है।आग लगने से सेवक, मनोज, कमला तिवारी, चन्द्रभान, शत्रुधन, रंजीत, सुरेश, रमेश, रामेश्वर, सत्यदेव, धर्मेन्द्र, योगेन्द्र, राजेन्द्र, अधरचंद, बिरेन्द्र, अनिरूद्ध, ठगई, अखण्ड प्रताप, दुलारे , हरिवंश, हरिलाल, रामपति, ओमप्रकाश, गोमती सिंह आदि किसानों का फसल जलकर राख हो गया।उन्होंने कहा कि लेखपाल द्वारा सर्वे कराकर सभी किसानों को नुकसान का भरपाई कराने हेतु शासन को रिपोर्ट दिया जाएगा जिससे मुआवजा मिल सके। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सदर देश दीपक तिवारी ने बताया कि मंडी समिति को रिपोर्ट करेंगे। खेत के हिसाब से सबको मुआवजा मिलेगा।