पंकज रौनियार/ भिटौली। अगर आप यह सोच रहे कि गोरखपुर- महराजगंज मार्ग पर बेहतर व सुरक्षित यात्रा के लिए सेमरा राजा स्थित प्लाजा पर टोल टैक्स दे रहे हैं तो यह आपकी भूल है। बिना सुविधाएं और सरकार के तय मानक को पूरा किए टोल प्लाजा आपके जेब पर डाका डाल रहा है। प्रशासन टोल प्लाजा के बदइंतजामी से वाकिफ है पर अनभिज्ञ बना है। प्रशासन की निष्क्रियता का फायदा टोल प्लाजा मैनेजमेंट द्वारा उठाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर-महराजगंज पर सेमरा में चार लेन के द्वार बनाकर बैरियर लगा दिये गये, जबकि टोल प्लाजा की जगह अगल बगल के जगहों का अग्रिहण कर वाहनों के ठहरने और साइकिल मोटर साइकिल तक के गुजरने का पर्याप्त जगह दिया जाता है। टोल प्लाजा के पास वाहनों के टोल टैक्स का रेट का बड़ा होर्डिंग लगाया जाता है लेकिन यहां वाहन शुल्क का रेट बोर्ड तक नहीं लगा है। सड़क पर रखे ड्रम्स से भी कई हादसे हो चुके हैं। टोल प्लाजा पर शुल्क लेने की प्रक्रिया के सात माह पूरे हो गये, लेकिन प्रशासन की नजर टोल टैक्स देने वालों की सुरक्षा मानकों पर नहीं पड़ रही है। सेमरा टोल प्लाजा पर चौक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे मंडल स्तर के एक बड़े अफसर की गाड़ी भी बैरियर से हादसा का शिकार हो चुकी है। मार्च में जनपद के सम्भ्रान्त परिवार से भी टोल प्लाज के कर्मचारी बदसूलकी किए उस परिवार का कसूर इतना था कि उन्होंने मोबाइल मे गेम खेल रहे टोल कर्मचारी से फास्ट टैग से पैसा काटने के बाद समय से बेरियर उठाने को कहा था।
बदइंतजामी को लेकर जिलाधिकारी क्या कहा
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि टोल प्लाजा के मानकों को पूरा करने के लिए जो जमीन किसानों की अधिग्रहित की गयी थी वे किसान मुआवजा कम मिलने के कारण जमीन नहीं दिये जिससे टोल प्लाजा पर अब तक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पायी हैं। शासन के निर्देश पर किसानों के मुआवजे के लिए सुनवाई 11 अप्रैल को उनके कार्यालय में होगी और जल्द ही किसानों को समझा-बुझाकर व मुआवजे की धनराशि कुछ बढ़ाकर जमीन ले ली जायेगी ताकि मानक के अनुरूप सुविधाएं मुहैया हो सकें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना को देखते हुए तत्काल प्रभाव से टोल प्लाजा पर स्थाई तौर पर एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगा। यही नहीं विद्युत पोल को हटाने के लिए विद्युत विभाग को धन उपलब्ध करा दिया गया है। टेण्डर होने के बाद हाई वोल्टेज विद्युत पोल हटवा दिया जायेगा।सेमरा स्थित टोल प्लाजा महराजगंज एनएच- 730पर सेमराराजा के पास टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है। नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा 16 सितम्बर 21 को वाहनों से टोल टैक्स लेने का फरमान जारी किया गया। आनन फानन में बिना मानकों को पूरा किए हुए टोल टैक्स लिया जाने लगा। सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आलम यह है कि टोल प्लाजा के संचालन के पूर्व ही निचलौल क्षेत्र के एक युवक का रोडवेज बस से यात्रा के दौरान टोल प्लाजा से हादसा हो गया और यात्री का हाथ शरीर से अलग हो गया।