20241113_062049

पिस्टल के साथ युवक का वीडियो वायरल,सोशल मीडिया पर लाइव बना रहा था वीडियो,जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में शनिवार को सोशल मीडिया पर एक युवक का असलहे के साथ प्रदर्शन करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की जानकारी होते ही श्यामदेउरवां पुलिस ने जांच शुरू कर दिया पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,वायरल वीडियो में दिख रहा युवक परतावल क्षेत्र के पूर्व प्रधान का बेटा बताया जा रहा है
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ वायरल वीडियो में एक युवक चलती हुई कार में बैठकर असलहे का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पत्रकार काका नही करता,असलहे के साथ वह अपना चेहरा भी प्रदर्शित कर रहा है। कार में उसके अलावा और भी युवक मौजूद हैं। किसी ने एक्स के माध्यम से इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश पुलिस व महराजगंज पुलिस से कर दी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने थानाध्यक्ष श्यामदेउरवां अभिषेक सिंह को जांच का आदेश दिया। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।