20241113_062049

अनामिका शुक्ला पार्ट-2: परतावल क्षेत्र एक विद्यालय में दूसरे के सर्टिफिकेट पर कर रही थी नौकरी

महराजगंज। परतावल ब्लाक के रुद्रपुर भलुही में स्थित प्राथमिक विद्यालय में दूसरे के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही फर्जी शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को हुई इस कार्रवाई से जिले में हड़कम्म मच गया। जांच के दौरान शिक्षिका के फर्जी होने की परत खुलती चली गई।
श्यामदेउरवा थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी के मुताबिक ज्योतिमा सिंह की प्रथम नियुक्ति गोंडा जिले में हुई थी। नियुक्ति में स्थायी पता उरईपुर नरायनपुर मुरादाबाद अंकित है। एसटीएफ लखनऊ ने पता और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई थी। इसी नाम-पता और शैक्षिक प्रमाण पत्र पर लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धन्धरा में भी ज्योतिमा सिंह प्रधानाध्यापिका पद पर तैनात हैं। लखनऊ की ज्योतिमा सिंह की शिकायत पर ही एसटीएफ ने जांच की थी। एसटीएफ की जांच रिपोर्ट पर बीएसए महराजगंज ने परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही की प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह को बीते चार फरवरी को ही नोटिस भेजकर अपने साक्ष्य प्रमाण के साथ उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया था। लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई। इसके आधार पर बीएसए ने परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात ज्योतिमा सिंह को दूसरे के शैक्षिक अंक पत्र और प्रमाण पत्र के आधार पर गोंडा से फर्जी ढंग से महराजगंज स्थानांतरण कराकर नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया।