20241113_062049

विपिन ने प्लास्टिक पाइप से बनया कैल्शियम कार्बाइड गन किसानों के लिए बन सकता है मददगार

सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर। भटहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल हरपुर में स्थित जगरोशन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा नौ के छात्र विपिन कुमार यादव द्वारा प्लास्टिक पाइप व कपड़े के टेप की मदद से बनाया गया कैल्शियम कार्बाइड गन लोगों के लिए काफी उत्सुकता का विषय रहा । कैलशियम कार्बाईड गन से निकलने वाली तेज आवाज खेतों में खड़ी फसलों को बेसहारा पशुओं एवं जंगली जानवरों से बचाने के लिए किसानों का मददगार साबित हो सकता है । खास बात यह है कि तेज आवाज करने के बावजूद यह पूरी तरह सुरक्षित है । छात्र ने बताया कि एक दो इंच चौड़ी दो फीट लंबी व एक चार इंच चौड़ी व एक फिट लंबी पाइप के साथ कपड़े के टेप की मदद से यह गन आसानी से बनाई जा सकती है । गन में कार्बाइड का छोटा टुकड़ा डालने के बाद थोड़ी मात्रा में पानी डाल कर गन का मुह आसमान की ओर करके पाइप के छोटे सुराग में गैस स्टोव जलाने वाले लाइटर से स्पार्क करेंगे । कार्बाइड और पानी का संपर्क होने से निकलने वाली एसेटेलीन गैस के कारण स्पार्क करते ही तेज धमाके की आवाज निकलती है । छात्रों ने अनुपयोगी वस्तुओं से बायोगैस प्लांट , सोलर ऊर्जा एवं कागज के गत्ते की मदद से हाइड्रोलिक जैसे वस्तुओं का भी निर्माण किया था । इस दौरान प्रधानाचार्य सी पी पांडेय , छेदी पांडेय , अवधेश कुमार , राज कुमार , अमर सिंह , अरविंद कुमार , किरण देवी , मानसी , पूजा , अनिता , पंकज चौधरी आदि लोग मौजूद रहे ।