भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जददू पिपरा में मस्जिद की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। बवाल में कई लोग घायल भी हुए। बवाल के दौरान घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंचे भिटौली थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने दोनों पक्षों को शांत कराया। व विवाद में शामिल लोगों को थाने ले आए।
बताते चलें कि भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सभा जददू पिपरा में विगत 10 वर्षों से मस्जिद की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है उक्त मामले को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल, जिला अधिकारी,उप जिलाधिकारी,एसडीम,तहसीलदार, व थाने पर कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक उक्त स्थान से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसको लेकर दोनों पक्ष हमेशा बवाल काट रहे हैं। दिन रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे गांव के ही कुछ लोग हबीबुल्लाह के घर पहुंच कर जमकर तोड़फोड़ की। बचाव में महिलाओं ने ईंट पत्थर चलाये। इस मामले को लेकर गांव का माहौल गर्म हो गया है गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भिटौली थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तीन लोग फसीउद्दीन, हकीकुल्लाह की पत्नी तबीबुन व बेटी जरीना को चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।