IMG-20250312-WA0001

महराजगंज: पिटाई के विरोध में भड़के ग्रामीण, थाना पर धरने पर बैठे

महराजगंज। बृजमनगंज थाना के बाहर भारी संख्या में थाना क्षेत्र के फुलमनहा के ग्रामीण पहुंचे और एसओ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल, आरोप है कि गुरुवार की रात फुलमनहा के लेहड़ा चौराहे पर नए साल के जश्न में डीजे बजा रहे लोगों की एसओ संजय दुबे ने बेवजह पिटाई कर दी थी। इसके बाद थाने पर पहुंचे फरेंदा सीओ के आश्वासन पर लोग माने और धरना समाप्त हुआ।