भानु प्रताप पाल
महराजगंज: कोरोनो के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोगों की मदद करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। गांव-गांव जाएंगे, कोरोना मुक्त बनाएंगे अभियान के तहत टोली बनाई गई है। जो गांव गांव जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री शिवानंद पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी में समाज की चिंता करने का दायित्व सरकार के साथ-साथ युवाओं के कंधे पर भी है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने सीमित संसाधनों के बावजूद कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की मदद कर रहा है तथा अभियान चलाकर समाज को जागरूक कर रहा है। शहरी क्षेत्र में नागरिकों को कुछ तो मेडिकल सुविधा प्राप्त हो जाता है, लेकिन सुदूरवर्ती गांवों में कोरोना से निपटने के लिए सुविधा की भी कमी है और जानकारी की भी कमी है। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद नेतृत्व द्वारा यह निर्णय लिया गया कि परिषद कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे, और लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ऑक्सीजन लेवल भी चेक कर करेंगे।