
महराजगंज। परतावल विकास खंड के ग्राम सभा कुसम्हा के प्रधान ने श्यामदेउरवां थाने में तहरीर देकर ग्राम सभा के गगन राजभर व मारकंडे राजभर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जानमाल की फरियाद लगायी है।
प्रधान ने लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए हुए कहा कि 16 मार्च को शाम 5:30 बजे के करीब अपने ग्राम सभा के पोखरे की सीढ़ी का निर्माण कार्य कर रहे थे तभी मेरे गांव का गगन राजभर व मारकंडे राजभर ने मुझे मां बहन की भद्दी भद्दी गलियां देते हुए कहा कि तुम पासी जाति के हो और पोखरे में सीधी बनवा रहे हो हम प्रार्थी के गांव के लालमन पासवान ,दरोगा तथा गांव के तमाम लोगों की उपस्थिति में सबके सामने सीढ़ी निर्माण कार्य को तोड़ने और फोड़ने लगा प्रार्थी द्वारा जब उसे इस कार्य से रोका गया तो उक्त दोनों पिता पुत्र ने मिलकर जान से मारने की धमकी दिया। जिसके डर से मैं अपने घर चला गया।यह दोनों कभी भी मेरी हत्या करा सकते हैं।जिसको गंभीरता से लेते हुए। श्यामदेउरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बी एन एस की धारा 351(2), 352, 324(2), नृशंसता 3(1) (द) निवारण, नृशंसता 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।