
परतावल। कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के मुजहना बसंतपुर से एक गुप्ता परिवार का बारात श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परसिया इंदरपुर निवासी दीनानाथ गुप्ता के घर आया था। द्वारपूजा का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद बारातियों को भोजन करने के लिए आमंत्रित किया गया। बाराती भोजन कर रहे थे कि सब्जी मांगने पर गांव का ही एक उनसे उलझ गया और अपशब्द बोलते हुए धमकाने लगा। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। घरातियो ने बारातियों को दौड़ाकर मारना पीटना शुरू कर दिया। बारातियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बड़े बुजुर्गो के समझाने बुझाने के बाद कुछ देर के लिए मामला शांत हो गया। इसके बाद जयमाल की तैयारी होने लगी। जयमाल का कार्यक्रम चल ही रहा था कि पुनः दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गया। इसी बीच गांव का एक युवक अवैध असलहा के साथ मंच पर चढ़ गया और लहराते हुए बारातियों को धमकाना शुरू कर दिया। हंगामें के बीच आधा से ज्यादा बाराती बिना भोजन किए ही फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह शादी का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उत्पात मचाने वाले युवकों से पूछताछ की जा रही है।