महराजगंज। निचलौल कस्बे के ब्लॉक गेट के सामने फायरब्रिगेड की गाड़ी से कई फल विक्रेताओ को ठोकर लगी जिससे लगभग आधा दर्जन दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है वही कुछ लोग गाड़ी की ठोकर से घायल हुए हैं। लोगों का कहना है कि उक्त सरकारी गाड़ी का चालक शराब के नशे में धुत लग रहा था । शराब के नशे में ही निचलौल मुख्य तिराहे से सटे पूरब ब्लाक की गेट के पास लगे दुकानों को टक्कर मारते हुए कईयों को घायल कर दिया। इस दुर्घटना में निचलौल कस्बा निवासी पिंटू मद्धेशिया व उसका रिश्तेदार अच्छेलाल निवासी दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद घंटों तक हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कब्जे में लेकर गयी। एसओ आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि फल विक्रेता की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। देखना यह है कि क्या सरकारी गाड़ियों में भी वह नियम लागू होते हैं जो कि जनता के ऊपर थोपे जाते हैं।