महराजगंज में रविवार को एक निजी बड़े अस्पताल में भर्ती युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया
यह है पूरा मामला
मामला कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्पिटल का है। परिजनों के मुताबिक युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। परिजनों को मरीज से नहीं मिलने दिया गया। रविवार को जिद के बाद पीपाई किट पहना कर मिलने दिया गया। मरीज का पूरा शरीर सूज गया था। इसके बाद हॉस्पिटल ने परिजनों को सूचना दिए बिना एक एंबुलेंस से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बाद में सूचना मिली कि मरीज की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। जिससे नाराज परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
परिजनों का यह है आरोप
जानकारी के मुताबिक जिले के एक युवक को तीन दिन पहले जिले के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि उनसे अस्पताल वालों ने लाखों रूपये जमा करा लिए और मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया। लेकिन कई बार गुहार लगाने के बाद भी परिजनों को मरीज से नहीं मिलने दिया गया।