महराजगंज। मदरसा शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की सीनियर सेकेंडरी (आलिम) की परीक्षा में परतावल क्षेत्र के बड़हरागंज के मदरसा इस्लामिया अहते सुन्नत फतहुल उलूम के छात्र मिनहाज अली पुत्र आशिक अली ने प्रदेश में 90.2% अंकों के साथ सातवाँ व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। छितौनी स्थित मदरसा मोईनुल इस्लाम की छात्रा जुड़वा बहने हेनाग्यास अख्तरी व सनाग्यास अख्तरी पुत्री गयासुद्दीन ने सेकेंडरी(मुन्शी/मौलबी) ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मदरसा अरबिया अजीजिया मजहरूल उलूम निचलौल की मारिया खातून पुत्री मो. कासिम ने एम.ए. (फाजिल) में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। घुघली क्षेत्र हड़तोड़हियां निवासी मदरसा जामिया रिजबिया नुरुल उलूम सिविल लाइन महराजगंज के समी अख्तर पुत्र शेर अख्तर ने बी.ए. (कामिल) में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 4136 छात्र/छात्राओं ने आवेदन किया था जिसमें कुल 3384 ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 3059 को उत्तीर्ण व 325 को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया। जिले का परीक्षा परिणाम 90.4 फीसद रहा।
मेधावियों को सम्मानित करेगी प्रदेश सरकार
यूपी मदरसा बोर्ड में प्रदेश में टॉप करने वाले 40 छात्रों को प्रदेश सरकार 1 लाख रुपये का पुरस्कार देगी। वहीं सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी में गणित, कंप्यूटर ,विज्ञान विषयों में टॉप 3 छात्रों को 51 हजार रुपये का पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिया जाएगा।