महराजगंज। यूपी बोर्ड-2021 के परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में बनाए गए बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई। इस बार 109 इंटर कालेजों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 11 ज्यादा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मिलें आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़े हैं, लेकिन छात्रों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष हाईस्कूल व इंटर में कुल 73842 छात्र पंजीकृत हैं। जिसमें हाईस्कूल के 40999 व इंटर के 32843 छात्र शामिल हैं। इसमें हाईस्कूल के 40667 संस्थागत व 332 व्यक्तिगत के अलावा इंटर में 31324 संस्थागत व 1519 व्यक्तिगत छात्र शामिल हैं। पिछले साल छात्रों की यह संख्या 73868 थी, जिसमें इस वर्ष 26 छात्रों की कमी दर्ज की गई है।