महराजगंज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान का शुभारम्भ किया गया है।देश व स्वतंत्रता सेनानी व शहीदो के प्रति सम्मान व्यक्त कर युवाओ को राष्ट्र प्रेम के प्रति प्रेरित करने का अनूठा प्रयास किया गया है।हर घर तिरंगा अभियान को लेकर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने देशवासियों से ओत प्रोत होकर देशभक्ति के कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओ व देश के नागरिको में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना है।हर घर तिरंगा कार्यक्रम से युवा पीढी देश सेवा व राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित होगी।श्री चौधरी ने युवाओ से भारत को विश्व गुरु बनने के सपने को साकार करने के लिए अपना योगदान देने का आह्वान किया।वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम मे देशवासियों का समर्पण स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।बताते चले कि प्रधानमंत्री ने देशवासियो को राष्ट्र व आजादी के नायको के सम्मान मे हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोशल एकाउंट की डीपी पर तिरंगा लगाने और 13अगस्त से 15अगस्त तक देश भक्ति के महापर्व मे शामिल होने का आह्वान किया है।वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री के इस अनूठे अभियान मे बढ चढ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।