सेमरा राजा में स्थापित फोर्टीफाइड राइस मिल का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और विशिष्ट सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से किया।राईस मील के प्रोपराइटर और उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने दोनों अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि भारत की एक बड़ी आबादी सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से जूझ रही है। इसके समाधान के रूप में खनिज और विटामिन के साथ अनाज और दूध जैसे रोजाना के खाने को पोषक तत्वों से भरपूर करने के लिए बड़े पैमाने फोर्टिफाइड करने पर हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा भी जोर दिया जा रहा है। देश मे सभी लोगों को पोषण युक्त फोर्टिफाइड चावल मिल सके इसके लिए सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है।फोर्टिफाइड चावल पोषण युक्त होता है।इसमें आयरन, विटामिन बी-12, फॉलिक एसिड जैसे पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में होते हैं।यानी इस चावल का सेवन करने वाले लोग कुपोषण का शिकार नहीं होंगे। चावल में जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्व, विटामिन और खनिज की मात्रा को कृत्रिम तरीके से बढ़ाया जाता है।जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, प्रबंधक निदेशक छेदी सिंह,डा.सूरज सिंह ,राकेश अग्रहरी,टीटू राय, राजेंद्र पटेल, शैलेंद्र पटेल, महेंद्र प्रताप सिंह,रामहृदय चौधरी, मुन्ना दुबे,विनय चौधरी, भारतेन्दु,राम अवतार चौधरी, रामरतन चौधरी, विनोद चौधरी मौजूद रहे।