महाराजगज 24 दिसंबर। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हर घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो अभी ग्रामीण घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति कम है और जल जीवन मिशन के माध्यम से इसे 100% तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उक्त बातें सांसद पंकज चौधरी ने सदर विकास खण्ड के कोटा मुकुंदपुर के मुंडिला तिवारी टोले पर ओवर हेड टैंक के शुभरम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इस योजना से क्षेत्रीय लोगो मे हर्ष है।उन्होंने कहाकि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर देश के सभी घरों को पाइप के द्वारा जल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। इसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे। घरों तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने की इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना पर 3.60 लाख करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है, जिसमें केंद्र सरकार 2.08 लाख करोड़ रुपये अंशदान देगी। ‘जल जीवन मिशन’ के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में 11,500 करोड़ रुपये रुपए आवंटित किए हैं। भारत सरकार की पहल जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक “हर घर नल से जल देने की है ।उन्होंने कहाकि हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही लोगो की मूलभूत समस्यायों पर ध्यान देना शुरू किया चाहे बिजली हो, आवास हो, शौचालय हो, बेहतर सड़को का निर्माण हो या जलजनित बीमारियों से लोगो को सुरक्षित करने के लिए हर घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना हो ,स्वच्छता की बात हो हर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया हमारी सरकार ने । उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत योगी सरकार आने के बाद केंद्र से आने वाली योजनाओं को जनजन तक पहुचाने का कार्य हुआ पूर्व की सपा सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में कोई रुचि नही ली थी ।इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहाकि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प पर कार्य करते हुए सभी क्षेत्र में कार्य कर रही है। आज बेहतर सड़को का जाल जनपद में बिछ रहा है । सांसद पंकज चौधरी जिबके प्रयास से अनेक योजनाएं जनपद में आई जिसके लिए हम अपने लोकप्रिय सांसद पंकज चौधरी जी के आभारी है। उन्होंने कहाकि कोरोना काल मे विकास का पहिया कुछ धीमा हो गया था , अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ा किन्तु उस वैश्विक संकट से देश को निकाल कर अपने संसाधनों के दम पर योजनाओं को गति देने में सरकार का प्रयास सराहनीय है। जल निगम के अधिशासी अभियंता ए के अग्रवाल ने अतीथियो का स्वागत करते हुए कहाकि जल जीवन मिशन अंतर्गत 143.50 लाख की लागत से बनने वाले इस ओवर हेड टैंक से 3836 की जनसंख्या वाले कोटा मुकुंदपुर ,मुंडिला तिवारी, बिचला टोला ,घमहवा टोला के लोगो को शुद्ध पेय जल उपलब्ध होगा। इसके पूर्व शिलापट्ट का लोकार्पण सांसद विधायक ने किया तो लोगो ने पंकज चौधरी जयमंगल कन्नौजीया जिंदाबाद के नारे लगाए। सहायक अभियंता बाके लाल, योगेंद्र प्रसाद, अवर अभियंता विदोस यादव ,कॉन्ट्रेक्टर आलोक पांडेय ने बुके देकर व माला पहनाकर अतीथियो का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, जिला मंत्री बैजनाथ पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरुणेश शुक्ल, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष शम्भू वर्मा, किसान मोर्चा जिला महामंत्री राधारमण शुक्ल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मण्डल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, पूर्व प्रधान अजय पटेल, वीरेंद्र लोहिया, नरेंद्र पटेल, राम नारायण गया, विजय गौड़ बूथ अध्यक्ष जितेंद्र पटेल,तारकेश्वर गुप्ता, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद, मोहन प्रसाद, सुधाकर पटेल के अलावा तमाम ग्रामवासी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।