IMG-20250312-WA0001

महराजगंज-परतावल नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा ट्रेलर

महराजगंज(भिटौली बाजार)। भिटौली थाना क्षेत्र के NH-730 पर अगया के पास बृहस्पतिवार को ओवरटेकिंग के चक्कर में ट्रेलर रोड किनारे पोखरे में चला गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल बाल बच गया।
महाराजगंज की तरफ से आ रही ट्रेलर ट्रक अगया में बलोरो को साइड देने और रोडवेज बस को बचाने के चाकर में ट्रक अनियंत्रित होकर फोखरे में जाकर पलट गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है।