20241113_062049

अफगानिस्तान में फंसे श्यामदेउरवां क्षेत्र के दो लोग, परिजनों को सरकार से मदद की आस

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामदेउरवा व रामपुर चकिया के दो लोग अफगानिस्तान में फसे हैं तालिबान के कब्जे के बाद परिजनों में बैचैनी है और परिवार में मातम का माहौल है परिजनों को सरकार से मदद की राह देख रहे हैं ग्राम रामपुर चकिया के टोला रामपुर निवासी दिनेश चौधरी पुत्र पारस नाथ के भाई उमेश सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह 8 बजे के करीब उनके भाई का फ़ोन आया था दिनेश ने बताया कि काबुल एयरपोर्ट को अमेरिकी सैनिक ने अपने कब्जे में ले लिया है 15 दिनों में वापसी की उम्मीद है दिनेश इस सफर से पहले दो सफर और अफगानिस्तान रह चुके है तीसरे सफर में सात महीने पहले अफगानिस्तान गए थे दिनेश अफगानिस्तान में निजी कंपनी में एसी टेक्नीशियन का काम करते हैं पत्नी अनिता पुत्र आर्यन बेटी अनुष्का समेत परिजन दिनेश के वापसी की राह देख रहें है
श्यामदेउरवा निवासी जंगबहादुर पुत्र भभूति पिछले दो साल से अफगानिस्तान में है पत्नी धर्मवती ने बातया की बुधवार को सुबह 9 बजे के करीब जंगबहादुर का फ़ोन आया था वह काबुल एयरपोर्ट पर हैं दो दिनों में वापसी की उम्मीद जताया है जंगबहादुर अपने दूसरे सफर पर दो साल पहले अफगानिस्तान गए है पहले सफर पर तीन साल रह चुके हैं जंगबहादुर की पत्नी समेत 6 बेटियां मांशी,आशा, निशा, मनीषा,रानी समेत परिजन जंगबहादुर के वापसी की राह देख रहें है।