IMG-20250312-WA0001

11 हजार वोल्ट का तार गिरने से दो लोगों की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरा जीतपुर टोला बरगदवा में देर रात गिरे ग्यारह हजार बोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इससे 40-50 घरों में करंट उतर गया। बिजली के तार को जबतक काटा गया तब तक अभिमन्यु पासवान, परमात्मा पासवान, लचना देवी, विजय पासवान, रीना व प्रीति देवी बुरी तरह जख्मी हो चुके थे। आननफानन में सभी को सीएचसी धानी भेजा गया जहाँ से सभी को सदर अस्पताल भेजा गया, जहाँ चार की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां परमात्मा (40) व प्रीति (30) की मौत हो गई।