भिटौली थाना क्षेत्र के कमहरियां खुर्द में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, रक्त रंजित कपड़े तथा दो अदद मोबाइल बरामद किए हैं। वहीं हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बता दें, बृहस्पतिवार की रात लगभग 8:30 बजे बरगदही निवासी इस्तखार तथा इरफान आलम अपनी बहन के वहां से दावत खाकर आ रहे थे की गाड़ी की साइड को लेकर कम्हरिया निवासी रिजवान उर्फ सेराज तथा मोहम्मद नवाज शरीफ एवं कुछ अन्य लोगों से वाद विवाद हो गया था। सेराज तथा मोहम्मद नवाज शरीफ सहित कुछ अन्य लोगों ने इस्तखार तथा इरफान पर चाकू से हमला कर दिया था। इस दौरान गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए इरफान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। मृतक के भाई अबरार ने थाने पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसी क्रम में रिजवान उर्फ सेराज तथा नवाज़ शरीफ़ को भिटौली पुलिस ने दोनों को बलुआ से गिरफ्तार कर लिया।