IMG-20250312-WA0001

खनन अधिकारी को देख ट्रक चालक फरार

श्यामदेउरवा: गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर श्यामदेउरवा में गोरखपुर से महराजगंज आ रही ट्रक चालक खनन अधिकारी को देखकर बीच रोड पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। खनन अधिकारी अजीत कुमार मौके पर से गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुछे जाने पर बताया कि दस माह पहले इस गाड़ी का चालान हुआ था और 37 हजार बाकी है। अगर यह चालान नही भरते है तो विधिक कार्रवाई की जायेगी।