IMG-20250312-WA0001

हर घर तिरंगा रैली का आयोजन, निकाली बाइक रैली

महराजगंज: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गनेशपुर में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश कनौजिया व डॉ सोहराब खान के नेतृत्व में बाइक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में शामिल लोग ने हाथों में तिरंगा लेकर देश प्रेम के नारे लगाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। रमेश कनौजिया ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी को राष्ट्र हित में सहयोग जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि असंख्य बलिदानों के बाद हमें आ•ादी मिली है। हम सभी को अपने देश की उन्नति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ।इस अवसर पर अब्दुल मजीद ,अनवर अली पूर्व प्रधान, ज्योति वर्मा आंगनबाड़ी ,अली खान शहादत, एजाज खान, रियाज खान आशीष गौतम आदि ने भी आजादी के महोत्सव में शामिल होकर राष्ट्र की एकता व अखंडता को बरकरार रखने में सहयोग जारी रखने का संकल्प दोहराया।