एक तस्वीर एक हज़ार शब्दों के बराबर होती है -नीरज कुमार यादव
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर महाराजगंज जनपद के फोटोग्राफर एसोसिएशन ने सिसवा मुन्शी में धूमधाम से फोटोग्राफी दिवस मनाया l जिला प्रभारी अफजल अली अली खान व चौकी प्रभारी सिसवा मुन्शी नीरज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्य कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वही एक कार्यक्रम का आयोजन कर केक काटकर विश्व फोटोग्राफी दिवस को भी मनाया l कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष छायाकार अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि फोटोग्राफी और प्रकृति का आपसी संबंध बहुत ही गहरा है। और कहा कि मानव समाज सदैव प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करता रहा है, किंतु इसके बदले हम प्रकृति को कुछ अंश लौटा सके ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। तो वहीँ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी सिसवा मुन्शी ने कहा कि फोटोग्राफी का क्षेत्र बहुआयामी है इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर है। युवा पीढ़ी इस क्षेत्र में अपना रोजगार स्थापित कर सकता है तो वही यह सबसे महत्वपूर्ण कला के रूपों में से एक है.फोटोग्राफी किसी की भावनाओं और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का एक साधन है l एक तस्वीर एक हज़ार शब्दों के बराबर होती है l जिला प्रभारी अफजल अली खान ने कहा कि ने कहा कि जब लिखने, बोलने के लिए शब्द नहीं हुआ करते थे तो तस्वीरों के जरिए अपनी बात समझाई जाती थी।इस दौरान मीडिया प्रभारी अजगैबी नाथ गुप्ता, महामंत्री हेमन्त प्रजापति, आजाद जायसवाल, पप्पू जायसवाल, इंतयाज अली सहित तमाम फोटोग्राफर मौजूद रहे l