गोरखपुर महाराजगंज जनपद के सीमा पर स्थित पनियरा कैंपियरगंज मार्ग के भौराबारी पूल के पास कार्तिक पूर्णिमा के दिन रोहिन नदी में नहाने गए दो बच्चे पानी में डूबने लगे जिसके बाद बचाव दल ने एक बच्चे को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन दूसरा 14 वर्षीय बच्चा गहरे पानी में डूब गया जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया । बच्चे की डूबने की सूचना के बाद दोनों जनपद की पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों के द्वारा डूबे हुए 14 वर्षीय बच्चे के शव की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उस बच्चे का शव नही मिला पाया । सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बताया कि आज कार्तिक पूर्णिमा का स्नान संपन्न हो जाने के बाद कुछ बच्चे नदी में पैसा खोजने को लेकर रोहिन नदी में छलांग लगाएं जिसमें दो बच्चे डूबने लगे मौके पर मौजूद गोताखोरों की टीम ने एक बच्चे को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन दूसरा बच्चा गहरे पानी में डूब गया जिसके बाद 10 गोताखोरों की टीम के द्वारा उस बच्चे के शव की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक इस बच्चे का शव नहीं मिल पाया है वही दोनों बच्चे कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर यादव टोला के निवासी बताए जा रहे हैं ।