IMG-20250312-WA0001

पशुओं को होने वाली बीमारी व उसके रोकथाम पर पशुपालकों को दिया गया प्रशिक्षण

भिटौली। बुधवार को बाएफ संस्था और एच डी एफ सी बैंक के वित्तीय सहायोग से पचरुखिया में बाएफ केंद्र विशुनपुरा के अंतर्गत पशु पालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । जिसमें डा.अशोक मिश्रा ने पशुओं में होने वाले लंपी रोग के लक्षण व बचाव के उपाय बताइए। दुधारू पशुओं जैसे गाय एवं भैंस के रख-रखाव, आवास की साफ-सफाई, आहार प्रबंधन के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि अधिक दूध उत्पादन हेतु दुधारू नस्ल की साहीवाल, गिर, देवनी आदि गाय का पालन करें।
जिला प्रभारी संजय कुमार चतुर्वेदी ने मुर्रा, भदावरी नस्ल की भैंस का पालन करने को कहा। बताया कि हरा पोषक चारा सुबह-शाम खिलाने से दूध उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। गाय एवं भैंस को खुर पका- मुंह पका बीमारी से बचाने के एफएमडी का टीका अवश्य लगवाएं। संचालन केंद्र प्रभारी अजय प्रसाद ने किया।पशुपालक कमलेश जायसवाल, अमरमणि त्रिपाठी,राम प्रवेश गुप्ता, शेषनाथ यादव,विनय तिवारी, अनिरुद्ध गुप्ता,इंताफ अली, नंदलाल पांडेय,गोरख यादव मौजूद रहें।