सौरभ पाण्डेय
महराजगंज। परतावल क्षेत्र के श्यामदेउरवा में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने ग्राम सभा मे स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक शौचालय, क्षत्रिय बाबा का मंदिर, भारतीय स्टेट बैंक, प्रार्थमिक विद्यालय का निरीक्षण कर हाल जाना। विद्यालय भ्रमण के दौरान प्रशिक्षुओ ने बच्चो के साथ बैठकर ज्ञान बाटा। बच्चो के चेहरे पर मुस्कुराहट भी देखने को मिली।
मंगलवार को देर रात छ: प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी श्यामदेउरवा गांव में पहुंचकर ग्रामीण जीवन का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षु अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन देखा। इन प्रशिक्षुओं के पहुंचने से गांव की काफी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गईं थी। श्यामदेउरवा में छ: प्रशिक्षु आईएएस ने ग्राम पंचायत में लोगों से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्यामदेउरवा ग्राम सभा मे बने पंचायत भवन में प्रशिक्षुओ के ठहरने की ब्यवस्था की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि परतावल ब्लॉक समेत कई ग्राम सभा का विकास देखेंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी विनय पाण्डेय, जनार्दन यादव, अभिषेक पाण्डेय, महावीर समेत आदि लोग उपस्थित रहे।