
महराजगंज:परतावल के साप्ताहिक बाजार करने गई मां बेटी की इनोवा की ठोकर से मौत हो गई। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी मठेलु अपनी पत्नी गुंजा,बेटी सलोनी और सुम्हाखोर निवासी सास अजोरा के साथ बाजार से वापस घर जा रहा था।अभी परतावल बाजार के आगे कप्तानगंज रोड पर जैसे ही पहुंचा था कि तेज रफ्तार इनोवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर में अजोरा देवी(60)की मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घायल सलोनी(7) और गुंजा(35) को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल पहुंचाया। जहां ईलाज के दौरान गुंजा की भी मौत हो गई। वहीं घायल सलोनी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया इस घटना में मां बेटी की मौत हो गईइस संबंध में चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी