20241113_062049

विधान परिषद स्नातक का चुनाव सकुशल ढंग से हुआ सम्पन्न, महराजगंज में कुल 39.06% मतदान

महराजगंज, 30 जनवरी 2023, जनपद में उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैज़ाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन-2023 सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
अंतिम आंकड़ों के अनुसार जनपद में कुल 39.06% मतदान हुआ। धानी में सर्वाधिक 73.44 मतदान हुआ, जबकि न्यूनतम 25.33 % मतदान मिठौरा में हुआ। इसके अतिरिक्त 267-फरेंदा क्रम नं-0 में 35.93%, 268- फरेंदा क्रम नं-02 में 36.72%, 269-बृजमनगंज में 51.57%, 271-नौतनवां(रतनपुर) में 55.29%, 272-लक्ष्मीपुर में 43.31%, 273-निचलौल में 37.28%, 274-सिसवां क्रम नं-01 में37.02% , 275-सिसवां-क्रम नं-02 में 35.33%, 276सिसवां क्रम नं-03 में 26.34%, 278-घुघली में 31.08% , 279-सदर महराजगंज में 37.31, 280-परतावल में 46.87% और 281-पनियरा में 50.01% मतदान हुआ है।
मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर /स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 15 माइक्रोआब्जर्वर तथा 15-15 पीठासीन अधिकारी , मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को तैनात किया गया है। इसके अलावा 03 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 05-05 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को रिजर्व में शामिल किया गया है।
चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी बूथों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती भी गयी है। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु 12 निरीक्षक, 15 उपनिरीक्षक 30 हेड कान्सटेवल, 60 कान्सटेवल, 30 महिला कान्सटेवल के साथ पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है।
जनपद में कुल 13078 मतदाताओं में कुल 4001 पुरुष मतदाताओं व 1107 महिला मतदाओं ने मतदान किया।