IMG-20250312-WA0001

परतावल के दुकानदार कल करा लें अपना कोरोना जांच, ब्लॉक परिसर में कल लगेगा कैम्प

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

महराजगंज। डीएम उज्जवल कुमार ने बीते गुरुवार को महाराजगंज जिले के सभी दुकानदारों के लिए कोरोना का जांच अनिवार्य कर दिया है इसी को देखते हुए 26 सितंबर दिन शनिवार को परतावल ब्लॉक परिसर में एक जांच शिविर लगेगा यह शिविर सुबह 11:00 बजे से लगेगा इस संबंध में परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि कल परतावल नगर पालिका व परतावल के दुकानदारों के लिए ब्लॉक परिसर में कैंप लगेगा जिनको जांच करवाना है वह कल जांच करवा सकते हैं।