IMG-20250312-WA0001

परतावल क्षेत्र में इतने मिले कोरोना के मरीज, कल लगेगा यहाँ टीका

परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपुर तिवारी, मंगलपुर और श्यामदेउरवा और परतावल में बुधवार दिनांक 22.04.2021 को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
आज कुल परतावल क्षेत्र में कुल दस कोरोना के मरीज मिले है
अधीक्षक डॉ दुर्गेश सिंह ने बताया कि जिनको कोरोना का पहला खोराक लग चुका है और 42 दिन हो गया है वो कोरोना का दूसरी दोज लगवा लें।