टीकाकरण के लिए मौके पर ही हो जाएगा पंजीकरण
महा अभियान में 72,500 लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित
सभी 12 ब्लॉक में टीकाकरण के लिए गाँव निर्धारित
महराजगंज, 16 सितम्बर 2021
जिले में दिन शुक्रवार (17 सितम्बर) को कोविड टीकाकरण के लिए महा अभियान चलेगा । इस अभियान में 72,500 लोगों के टीकाकरण को टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी 12 विकास खण्डों (ब्लाक) के गाँवों का चयन कर लिया गया है। पहले से प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण के लिए मौके पर ही पंजीकरण हो जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आई. ए. अंसारी ने बताया कि 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए 17 सितंबर को महा अभियान चलेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। कुल 72,500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जनपदवासियों से अपील है कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है हैं, वह अपने नजदीक के गाँव में जाकर टीका लगवा लें। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीका जरूर लगवाएं। टीका पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। टीका लगवाने के बाद भी सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करते रहें।
इन गांवों में लगेगा टीका
यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि 17 सितंबर को जिन गाँवों में कोविड का टीका लगेगा उन गांवों का चयन कर लिया गया है।
चयनित गाँवों में सदर ब्लाक के महदेवा, बैजनाथपुर, सोनरा, कोटामुकुन्दपुर, मुड़िला तिवारी, सराय खुटहा
धानी ब्लाक के रिगौली, भैसला, मिरहिरिया, खजुरगांवा, गेरूई खुर्द, घघवा
मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर महुअवा, नरायनपुर, कुइया कंचनपुर, मोहनापुर, मुंडेरा कला, बौलिया राजा के नाम हैं।
इसी प्रकार निचलौल ब्लाक के ग्राम पंचायत मोजरी, कामता, कटहरी कला, बजहा उर्फ अहिरौली, भरवलिया, लक्ष्मीपुर खुर्द
सिसवा ब्लाक के ग्राम पंचायत हरखपुरा, हड़तोड़िया, चैनपुर, रामपुर कला, बरवा पंडित, पोखरभिंडा, तथा मुंडेरी
घुघली ब्लाक के ग्राम पंचायत गगराई, लक्ष्मीपुर खास, भिटौली, हरपुर महंथ, लक्ष्मीपुर शिवाला, अमवा भैसी
परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत पानमती डिग्री कालेज, विशुनपुर खुर्द, धर्मपुर, महुअवा महुई, बड़हरा बरईपार, नटवा के नाम हैं।
पनियरा ब्लाक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर, रामनगर, बैजुडेहरा, इलाहाबास, कुंआचाफ, जंगल बड़हरा, नरकटहा, बेनीगंज,न्यू पीएचसी मौलागंज
फरेन्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत भैसहिया, बरगदवा हरैया, सूरपार नर्सरी, मथुरा नगर, भगवंत नगर, परसिया, महुअवा महुई बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत फुलमनहा, शाहाबाद, हाताबेला हरैया, पृथ्वीपालगढ, कम्हरिया, बडगो में भी कोविड का टीका लगेगा।
वही पर लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत हरमंदिर कला, बोकवा, करैलिया, राजमंदिर खुर्द, पिपरा सोहट, करमटीकर तथा नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत शीशमहल, बैकुंठपुर, जिगिना, बभनी, देवघट्टी, डगरूनुर, सेमरहना, खोरिया, बैरिअहवा आराजी में भी कोविड का टीका लगेगा।