कोरोना के मद्देनजर यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना रोकने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हमें राज्य सूचना आयोग की ओर से रखी कई बातों को नोट किया हम इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने की जरूरत नही समझते हैं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया है उसका पूरी तरह पालन हो मतगणना केंद्र के बाहर सख्त कर्फ्यू हो और कोई विजय रैली निकाली जाए इसके साथ ही यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 2 मई को एक कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है हर मतगणना केंद्र पर एंटीजन टेस्ट का इंतजाम होगा