20241113_062049

महराजगंज का 32वां स्थापना दिवस आज, समस्याओं से जूझ रहा आज भी जनपद

महराजगंज जनपद – गोरखपुर मण्डल का वह भाग जो आज स्थापना के 32 वर्षों को पूरा करने के बाद भी पिछड़ा जनपद ही माना जाता है । आश्चर्य की बात यह भी है कि इस जनपद ने देश को राज्यपाल , केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश सरकार को अनेक मंत्री भी प्रदान किये हैं । तकनीकी रूप से देखें तो इस जनपद के ही विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भी निर्वाचित घोषित हुए । हालांकि उसकी चर्चा करने से पहले हम अपनी संस्था “ पत्रकार-काका ” की ओर से आप सभी जनपदवासियों को जनपद के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं । आशा करते हैं कि जनपद अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश के फ़लक पर नित नूतन उन्नति को प्राप्त करेगा ।
जनपद की सफलताओ की बात करें तो जनपद ने राज्यपाल के रूप में सुखदेव प्रसाद , केंद्रीय मंत्री के रूप में पंकज चौधरी , प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में स्व० जनार्दन प्रसाद ओझा , स्व०चन्द्र किशोर , श्याम नारायण तिवारी , अमर मणि त्रिपाठी , शिवेंद्र सिंह मिले । किन्तु सफलताओं की बात करें तो आज भी जनपद अपने जिला मुख्यालय को रेलवे स्टेशन से जुड़ने के ख्वाब ही देख रहा है । बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था , टूटी सड़कें इस जनपद के आम जनमानस के लिए न सिर्फ परेशानियाँ खड़ी कर रही हैं । आज हम हमारे ही साथ बने जनपद को जब विश्वविद्यालय से अलंकृत होते हुए देखते हैं तो हमें अपने जनप्रतिनिधियों को देखकर न सिर्फ ताज्जुब होता है बल्कि यह देखकर आश्चर्य भी होता है कि आम जनमानस भी अब इनसे उम्मीदें व आशाएं त्याग चुका है ।
2 अक्टूबर 1989 को जनपद जिन उम्मीदों व आशाओं के साथ सृजित हुआ था आज वह अपने पल्लवित व पुष्पित अवस्था में भी अपने उन पूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने में असमर्थ है जिनके लिए इसे साकार रूप दिया गया था ।

आपका
अंकित मणि त्रिपाठी
पत्रकार काका
महराजगंज